खुला पड़ा सीवर दे रहा दुर्घटना को दावत
कांधला अगर आप जाना चाहते है मेन बाजार तो ध्यान से जाए क्योकि आगे सीवर खुला पड़ा है कोई भी हादसा हो सकता है पालिका प्रशासन कुंभकृणी नींद मे है कस्बे के मोहल्ला कनुगोयान स्थित राजबाला डॉक्टरनी के सामने खुला पड़ा सीवर दे रहा दुर्घटना को दावत
उक्त सीवर को प्रशासन द्वारा सीवर का मेन होल खुला छोड़ा दिया गया था जिसपर पालिका प्रशासन के किसी भी कर्मचारी की नज़र नही गयी है जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस पर न तो वार्ड सभासद ने ध्यान दिया और न ही पालिका प्रशासन ने इसमें दोनों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।आपको बता दे कि ये कस्बे के मेन बाजार का मुख्य मार्ग है और इस मार्ग से से छोटे-छोटे बच्चों व लोगो का लागातार आवागमन होता रहता है। खुले हुए इस सीवर की वजह से बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।
अगर कोई हादसा होता भी है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सभासद से पालिका प्रशासन ? चूंकि यह मामला तो पालिका का है लेकिन बड़ी बात ये है कि मुख्य मार्ग पर सीवर का मेनहोल खुला है। अब देखना ये है प्रशासन द्वारा इस सीवर का मेन होल कब बंद किया जाता है।