उत्तर प्रदेश कैराना

पत्रकार मरहूम शमशाद चौधरी और पत्रकार की मरहूम माता जी के लिए मगफिरत की गई दुआ

प्रेस क्लब भवन में शोक सभा का आयोजन

 

– पत्रकार मरहूम शमशाद चौधरी और पत्रकार की मरहूम माता जी के लिए मगफिरत की गई दुआ

 

कैराना। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्थानीय पत्रकार शमशाद चौधरी के आकस्मिक निधन और प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के प्रचार सचिव डॉ. अनवारुल हक की माता जी के निधन से पत्रकारिता जगत सहित क्षेत्र में भी शोक पसर गया। 37 वर्षीय पत्रकार शमशाद चौधरी का बुधवार सुबह निधन हो गया। पत्रकार डॉ. अनवारुल हक की 103 वर्षीय माता जी आमना का लंबी बीमारी के चलते सहारनपुर में मंगलवार निधन हो गया।

 

गुरुवार को कैराना के पत्रकारों ने शामली रोड स्थित गोल मार्केट प्रेस क्लब कैराना (रजि.) कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया। शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष महराब चौधरी और संचालन महासचिव मेहरबान अली ने किया। अध्यक्ष महराब चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार शमशाद चौधरी एक सच्चे और अच्छे इंसान थे, उनके जाने के बाद उनके उनकी कमी परिवार सहित पत्रकारिता जगत को हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पत्रकार अनवारुल हक की मां के हाथ की बनी रोटी बहुत पसंद थी मां को मुझसे बहुत प्यार था, उनकी कमी जिंदगी में हमेशा रहेगी। इस दौरान प्रेस क्लब भवन में आयोजित शोक सभा में दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन कर समन सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही दोनों मरहूमो की रूह के लिए अल्लाह पाक से मगफिरत की दुआ की गयी। इस मौके पर प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) के कार्यालय प्रेस क्लब भवन आयोजित हुई शोक सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार मामचंद चौहान, प्रेस क्लब कैराना (रज़ि.) के अध्यक्ष महराब चौधरी, इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ भारद्वाज,अंसार अहमद सिद्दीक़ी, एम. इक़बाल हसन, मेहरबान अली कैरानवी,युसुफ त्यागी, सुनील कुमार धीमान, डॉक्टर अजमतुल्लाह ख़ान,दीपक कुमार बालान, , सनव्वर सिद्दीक़ी, पुनीत कुमार गोयल, गुलवेज आलम सिद्दीक़ी, श्रीमती हिमांशी अग्रवाल, उस्मान चौधरी, डॉक्टर अनवार-उल-हक़ नदीम चौधरी, शाहनवाज मालिक, हिना नाज़ सिद्दीक़ी, इंतजार अंसारी, आमिर ख़ान,आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *