खराब स्ट्रीट लाइट को नहीं कराया ठीक, शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाते हैं रास्ते
नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष के आदेश को लगा रहे कर्मचारी पलिता..
कांधला कस्बे मे हाइवे से लेकर गलियों तक नगर पालिका ने रात के समय में सड़कों को रोशन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाइटों को लगाया तो है, लेकिन यह लाइटें शोपीस की तरह सिर्फ खंभों पर लटकी हुई हैं।कस्बे के अधिकांश इलाकों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही नहीं कराए जाने के चलते शाम ढलते ही न सिर्फ अंधेरा पसर जाता है बल्कि स्थानीय लोग अब हादसे की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं।दरअसल कस्बे के मोहल्ला मौलानान वार्ड 17 स्थित मे मस्जिद के पास पालिका की और से स्ट्रीट लाइट लगाई की थी जो पूर्व 15 दिन से बंद पड़ी है सुबह के वक्त व शाम के वक्त नमाज पढ़ने जाने वाले बच्चे व बुजर्गो को अँधेरे मे जाना मुश्किल हो जाता है इस संबंध मे पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम से लेकर पालिका के संबंधित अधिकारी को शिकायत की और जल्द ही स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की वही पालिका अध्यक्ष नें जल्द. ही सभी लाइटे सही करने के आदेश पालिका कर्मचारी को दिए थे लेकिन आदेश के 4 दिन बीत जाने पर भी लाइटे ठीक नहीं कराए जाने पर वार्ड वासियो का गुस्सा फुट पड़ा वही वार्ड वासियो का आरोप है की लाइट ठीक कराना तो दूर हमने अपनी और से बल्ब लगाए थे वो भी उतार ले गए पालिका कर्मचारी वार्ड वासी वसीम सिद्दीक़ी का कहना है की 15 दिन से लगातार पालिका मे शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड मे शाम के समय में सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है।आगे जंगल है कोई भी हादसा हो सकता है यही नहीं गलियों में भी अब लोग घर के बाहर बल्ब नहीं जलाते हैं, जिससे यहां अंधेरे के हालात रहते हैं। अंधेरा होने के चलते जहां चोरी और लूट जैसी घटनाओं की आशंका भी वार्ड वासियो के द्वारा व्यक्त की गई है। वहीं पुलिस को भी गश्त करने के दौरान अंधेरे के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है वार्ड वासियो नें पालिका अध्यक्ष से स्ट्रीट लाइट चालू कराए जाने की मांग की है। ताकि सड़क मार्ग पर रोशन हों सकें।