हथियार तस्कर की तलाश में आई सीआईए टीम बैरंग लौटी
कैराना। हथियार तस्कर की तलाश में पानीपत की सीआईए 3 की टीम ने दबिश डाली। आरोपी हाथ न लगने के बाद टीम वापस लौट गई।
शनिवार को हथियार तस्कर की तलाश में पीएसआई गौरव सिंह के नेतृत्व में पानीपत सीआईए 3 की टीम कैराना कोतवाली पहुंची, जहां उन्होंने आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शातिर हथियार तस्कर मोहल्ला गुम्बद निवासी महफूज उर्फ फौजी की तलाश में दबिश डाली,लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, जिसके बाद टीम वापस लौट गई।