रॉयल एजेंसी के गोदाम लगी सील को न्यायालय के आदेश पर खोला गया
जनवरी 2022 में रॉयल एजेंसी ऑर्डर सप्लायर संचालक आधी कीमत पर घरेलू सामान का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए लेकर हो गया था फरार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर गोदाम कर दिया था सील
कैराना। डेढ़ वर्ष पूर्व रॉयल एजेंसी ऑर्डर सप्लायर कम्पनी द्वारा हाफ रेट में घरेलू सामान देना का सुनहरा सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी कर फरार होने के बाद पुलिस द्वारा सील किए गए गोदाम को खोलकर आज न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सामान को कब्जे में ले लिया है।
गत वर्ष 2022 माह जनवरी में चेन्नई निवासी आधा दर्जन लोगों पानीपत मुख्य मार्ग पर किराए की बिल्डिंग में रॉयल एजेंसी ऑर्डर सप्लायर के नाम से कंपनी का संचालन किया गया था। संचालकों द्वारा भोलेभाले लोगों को घरेलू सामान आधा रेट में देने का सपना दिखाकर दर्जनों लोगों से करोड़ों की ठगी करके 26 फरवरी को फरार हो गए थे,जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ठगी के शिकार लोगों जमकर हंगामा किया था। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और पीड़ित लोगों की सूची तैयार कर किराए पर लिए गए रॉयल एजेंसी ऑर्डर सप्लायर कम्पनी के संचालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गोदाम को सील कर दिया था। बाद में गोदाम स्वामी रिजवान ने किराए पर लिए गए गोदाम पर लगी सील को हटवाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।न्यायालय के आदेश पर आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोदाम पर लगी सील को खुलवाकर वहां रखे फर्नीचर व घरेलू सामान को अपने कब्जे में लेते हुए गोदाम खाली करा दिया है। डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस चेन्नई निवासी शातिर ठगों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।