मोहर्रम जुलूस को लेकर डीएम व एसएसपी ने नगर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मोहर्रम जुलूस के दौरान डीएम व एसएसपी ने नगर में किया पैदल मार्च
कैराना। मोहर्रम को लेकर डीएम व एसएसपी ने नगर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही लोगों से अमन व भाईचारे के साथ पर्व को संपन्न करने की अपील की गई। वही माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जुलूस में पुलिस व पीएसी के सैकड़ों जवान तैनात रहें।
शनिवार को मोहर्रम की दसवीं तारीख पर नगर में अलमो के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें शिया समुदाय के लोगों ने मजलिसों के बाद मातम मनाया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा। सायं छह बजे डीएम रवींद्र सिंह व एसएसपी अभिषेक कोतवाली पहुँचे। उन्होंने कोतवाली में घण्टों केंप कर जुलूस में तैनात पुलिसकर्मियों व जुलूस मार्ग की जानकारी जुटाई। उसके बाद नगर में पैदल भ्रमण कर त्यौहार को अमन के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य आदि मौजूद रहें।