एसडीएम दीपक कुमार ने क्षतिग्रस्त रपटे का निरीक्षण कर मरम्मत के दिए निर्देश
सहारनपुर। एसडीएम बेहट दीपक कुमार ने यमुना नदी पर क्षतिग्रस्त रपटे का निरीक्षण किया और अधीनस्तों को रपटे मरम्मत के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व तहसील बेहट क्षेत्र के रसूलपुर-मंझाडी संपर्क मार्ग पर पुरानी यमुना नदी पर क्षतिग्रस्त रपटे को स्कूली बच्चों द्वारा जान जोखिम में डालकर पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इसका संज्ञान लिया और प्रशासन को सख़्त दिशा निर्देश दिए।
शनिवार की सुबह जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम दीपक कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साथ लेकर क्षतिग्रस्त रपटे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को रपटे की मरम्मत करने के निर्देश दिए-उन्होंने हल्का लेखपाल को निर्देश दिए कि उनके साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। जो नदी में पानी आने की स्थिति में ट्रैक्टर ट्राली से स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को नदी पार कराएंगे।
रिपोर्ट: असजद ख़ान