महिला अपराध के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार आरोपी को घर पर दबिश के दौरान गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व में कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर पर दबिश के दौरान दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि गत 14 जून को पीडिता द्वारा दहेज उत्पीडन,मारपीट व तीन तलाक के सम्बन्ध में कैराना कोतवाली पर तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व तीन तलाक के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पति पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शारिक उर्फ लीला पुत्र रुकमदीन निवासी मोनीगढी थाना घरौण्डा जनपद पानीपत
बताया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।