तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के मामले में पति व सास सहित आधा दर्जन सुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। पुलिस ने तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के मामले में पति व सास सहित आधा दर्जन सुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने पीड़ित विवाहित की तहरीर पर तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के मामले में पति, सास व ससुर सहित आधा दर्जन ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता महरुबा पुत्री हारून निवासी गांव गंदराऊ ने कोतवाली में तहरी देते हुए बताया था की उसकी शादी लगभग सात वर्ष पूर्व फारुख पुत्र इकराम निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी,जिसमें उसके पिता द्वारा हैसियत से अधिक दान दहेज भी दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नही थे और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर पहले उसे फांसी देना का प्रयास किया गया और फिर उसके साथ मारपीट करके तीन तलाक देते हुए उसे छह व तीन वर्ष की बच्चियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति फारुख, ससुर इकराम, सास शकीला, जेठ मारूफ, देवर शाहरुख व अनम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।