उत्तर प्रदेश सहारनपुर

आगमी स्वतंत्रता दिवस के मद्दे नज़र सहारनपुर पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन तलाश” अभियान

आगमी स्वतंत्रता दिवस के मद्दे नज़र सहारनपुर पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन तलाश” अभियान 

 

सहारनपुर। आगमी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जनपद सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टाडा के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा “ऑपरेशन तलाश” अभियान चलाया जा रहा है।
आगामी 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस) के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सहारनपुर पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा जिसमें मकान किराए पर देने वाले, मोबाइल सिम विक्रेता, बैंक कर्मचारी और जनसेवा केन्द्र कर्मचारी आदि सम्मानित साथियों व स्थानीय सम्भ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग कर उनकों जागरुक किया जा रहा है कि जो लोग बाहर से आये है उनको किसी ने सिम बेचा हो, किसी बाहरी व्यक्ति को नौकरी दी हो या उनके पास जान पहचान वाला बनकर ठहरा हो ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दी जाए ताकि उन सबका पुलिस वैरिफिकेशन किया जा सके ताकि जो भी संदिग्ध व अवैध रूप से निवास करने वाला व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार पुलिस कार्यवाही की जा सके। इसके लिए पुलिस द्वारा “ऑपरेशन तलाश” अभियान चलाया जा रहा है।
इसके लिए सहारनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर टाडा ने एक वीडियो सन्देश जारी कर लोगों को जागरूक किया और इन सबके दृष्टिगत संभ्रांत नागरिकों से पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *