उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर गंदगी से निजात दिलाने की मांग।
रिपोर्ट : सादिक सिद्दीक़ी
शामली। कांधला कस्बे मोहल्ला खेल वार्ड नंबर 15 के मुख्य मार्ग स्थित पर बने सरकारी क्वाटर के पास पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा आदि डाला जा रहा हैं। सड़क किनारे कूड़ा आदि डाले जाने के बाद वहा से गुजरने वाले लोगो को स्वच्छ वातावरण की जगह बदबू के बीच से होकर गुजरना पड़ता हैं।
मामले मे वार्ड वासी शाहिद सहित अन्य लोगो नें उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है शाहिद का कहना है कि दूसरों को साफ सफाई का संदेश देने वाली नगर पालिका खुद इस पर अमल नहीं कर पा रही हैं।कस्बे मे केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन कैसे सफल हो सकेगा, जब पालिका ही खुद स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में जुटी हैं कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत मिशन को खुद ही नगर पालिका पलीता लगा रही हैं। पालिका कस्बे की जनता से लाउडस्पीकर एवं अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से कस्बे में गंदगी नहीं फैलाने और तमाम तरह से जागरूक कर रही है, कस्बे में अंदर और कस्बे के आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखा जाए। लेकिन पालिका खुद उस पर अमल नहीं कर पा रही हैं वही मामले मे मोहल्ले वासियो ने बताया कि मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। सफाई कर्मी सप्ताह में मात्र एक से दो दिन आते हैं। सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है। कचरे की सड़ांध से घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वही मामले मे मोहल्ले वासियो नें उपजिलाधिकारी को पत्र भेज कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।