धार्मिक पुस्तक व नगदी चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कैराना। मानव चेतना केंद्र आश्रम के बाहर खड़ी मोटसाइकिल पर टंगे थैले में धार्मिक पुस्तक व नोटों की माला सहित चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने पुस्तक व 660 रुपये की नकदी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर आरोपित को जेल भेज दिया।
गत मंगलवार को ऊँचागांव निवासी अजय ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि कैराना कांधला मार्ग पर ऊँचागांव में स्थित मानव चेतना केंद्र आश्रम में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। इस दौरान पार्किंग में खड़ी बाइक पर टंगे थैले में धार्मिक पुस्तक व नोटो से बनी 1500 रुपये की माला मौजूद थी। जिसे एक अज्ञात युवक ने चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक अमरदीप ने आश्रम के बाहर खड़ी मोटसाइकिल पर टंगे थैले को चोरी करने वाले आरोपित को चोरी की गयी पुस्तक व 660 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम व पता आलिम पुत्र कुम्मेत निवासी ग्राम गढी दौलतपुर थाना काँधला बताया। पुलिस ने माल बरामदगी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई कर आरोपित को जेल भेज दिया।