उत्तर प्रदेश कैराना

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने के लिए युवाओं को किया प्रेरित 

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने के लिए युवाओं को किया प्रेरित 

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र -छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर अभियान से जुड़कर स्वयं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। ड़ा नीतू त्यागी ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट,गाड़ी चलाते हुए सीट बेल्ट पहनने, बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग न करने के विषय में जानकारी प्रदान की। इस दौरान सुहैल झंडू,शिवानी,उजमा,मुन्ना कुमार, अयान, सुहैल,जाकिर आदि ने सड़क का प्रयोग करते हुए होने वाले अपने अनुभवों को साझा किए। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राएं शामिल रही।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *