
चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहन चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल
गढ़ीपुख्ता। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व में थाना गढीपुख्ता पुलिस द् संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि बरामद मोटर साईकिल जनपद बागपत से चोरी की गई थी, जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा था। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम सतीश पुत्र प्रताप निवासी ग्राम सिम्भालका,प्रवीण पुत्र सतपाल निवासी ग्राम भैसवाल बताए हैं,पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों को जेल भेज दिया है।