उत्तर प्रदेश कैराना

अंतर जनपदीय दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे जेल

अंतर जनपदीय दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे जेल

शामली। पुलिस ने विभिन्न जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो ओ शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए कुंडल बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं लूट की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर बिजेंद्र सिंह भड़ाना के कुशल पर्यवेक्षण शामली पुलिस ने लूट की घटनाओं का राजफाश करते हुए दो शातिर लूटेरों को लूटे हुए कुंडल,अवैध हथियार,दो जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने गत 23 जुलाई को शामली में स्थित आईआईसीआई बैंक के पास गली के तिराहे पर एक महिला को बातो में उलझाकर इस महिला के दोनो कानो के कुण्डल छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा शामली कोतवाली पर तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।वहीं दोनों लुटेरे 18 जुलाई को ग्राम दाहा जनपद बागपत के पास एक वृद्ध महिला को पैंशन बनवाने का झांसा देकर उसके दोनो कानो के कुण्डल लेकर फरार हो गये थे। 23 जुलाई पूनम पत्नि सचिन कुमार निवासी दयानंदनगर शामली से भी बाइक सवार लुटेरों ने कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह अकेली महिलाओं को देखकर पहले उन्हें अपनी बातों में उलझाते थे और फिर उन पर हमला बोलकर कुण्डल लूटकर भाग जाते थे। पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम समशुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन, सैदूहुसैन पुत्र नजरुद्दीन निवासीगण ग्राम कोपा ठन्डा नाला गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड हाल पता ग्राम मढयाई थाना सरधना जनपद मेरठ बताए हैं।पुलिस ने संबंधित धाराओं में उन्हें जेल भेज दिया है।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *