निर्माण ठेकेदार की लापरवाही से धंसी मकान की नींव, गांव में मचा हड़कंप
अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीण को तोड़ना पड़ा अपना मकान
मकान की छत के नीचे दबने से हो चुकी है पीड़ित ग्रामीण की पत्नी की मौत
कैराना। पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन दबाने के कार्य में लगी प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीण के मकान की नींव बारिश का पानी भरने से जमीन में धंस गई। अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीण को अपना मकान तोड़ना पड़ा है। विगत वर्ष मकान की छत गिरने पीड़ित ग्रामीण की पत्नी की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार की ‘हर घर नल जल’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु गलियों को उखाड़कर पाइप लाइन दबवाने का कार्य किया जा रहा है। शासन स्तर से पाइप लाइन दबाने का ठेका अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों को दिया गया है। विकास खंड क्षेत्र के गांव कण्डेला में भी गलियां उखाड़कर पाइप लाइन दबाने का कार्य चल रहा है। आरोप है ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन दबाने के लिए उखाड़ी गई गली को खुला छोड़ दिया गया, जिसके चलते बुधवार को हुई बारिश का पानी उखाड़ी गई गली से होकर ग्रामीण प्रवीण उर्फ रविन्द्र पुत्र जगपाल की नींव में भर गया। बारिश के पानी से मकान की नींव का एक हिस्सा नीचे जमीन में धंस गया। इससे ग्रामीण परिवार में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीण ने अपना मकान तोड़ना शुरू कर दिया है। पीड़ित ग्रामीण प्रवीण उर्फ रविन्द्र की पत्नी की पिछले साल मकान की छत के नीचे दबकर मौत हो चुकी है। इसके अलावा, ग्रामीण जगबीर पुत्र सेवाराम ने भी मकान की नींव में बारिश का पानी घुसने से मकान की दीवारों में दरार आने की शिकायत की है। वहीं, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अवर अभियंता सौरव त्यागी का कहना है कि गांव कण्डेला में गायत्री नामक प्राइवेट कंपनी द्वारा पाइप लाइन दबवाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया जायेगा।