कारगिल नायकों को पथिक युवाओं ने किया नमन
कैराना। महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम/द्वितीय इकाई) तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।
बुधवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा डॉली द्वारा किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को कारगिल विजय दिवस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा उन्हें महान नायकों से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डा अजय बाबू शर्मा ने छात्र -छात्राओं को कारगिल विजय दिवस के नायकों परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव तथा कैप्टन मनोज कुमार पांडे के शौर्य के विषय में परिचित कराया। डा राकेश कुमार ने महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट बलवान सिंह, मेजर राजेश सिंह अधिकारी, मेजर विवेक गुप्ता तथा कैप्टन एन केंगुरूसे के पराक्रम से अवगत कराया। डा हरेंद्र सिंह ने परमवीर चक्र विजेता राइफल मैन संजय कुमार तथा महावीर चक्र विजेताओं लेफ्टिनेंट कीशिंग क्लिफोर्ड नोंग्रम और नायक दिगेंद्र कुमार के योगदान पर प्रकाश डाला। विजय दिवस के समस्त पराक्रमी योद्धाओं को नमन किया गया। शहीदों का स्मरण करते हुए इस अवसर पर आज महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण कराई गई।