ओपी सिंह ने थाना बाबरी का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप, चप्पे चप्पे का लिया जायज़ा।
शामली। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने आज सोमवार रात्रि थाना बाबरी का औचक निरीक्षण किया, ओपी को देख समस्त थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया, ओपी सिंह ने थाने के चप्पे चप्पे का जायज़ा लिया।
आज सोमवार रात्रि जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह ने थाना बाबरी में दबे पांव दस्तक दी और थाने का औचक निरीक्षण किया ओपी सिंह को अचानक थाने में देख समस्त स्टाफ सकते में आगया और सभी अपनी अपनी व्यवस्था संभालते नज़र आए।
ओपी सिंह ने आगंतुक रजिस्टर से लेकर अपराध रजिस्टर और थाना कार्यालय से लेकर भोजनालय मनोरंजन कक्ष और आवासीय क्वार्टरों तक को बारीकी से कांगगला और खामी मिलने पर गहरी नाराज़गी जताते हुए समस्त स्टॉफ को लताड़ते हुए व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी, साथ ही नर्म रुख करते हुए ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
एएसपी ओपी सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए डेस्क प्रभारी से आई सभी शिकायतों के निस्तारण संबंधित ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
ओपी सिंह कम्प्यूटर कक्ष का भी गहनता से जायज़ा लिया और क्रॉस चेक करते हुए सभी डाटा का मिलान किया।
ओपी सिंह ने अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, बीट बुक, हिस्ट्री शीटर अपराधियों पर निगरानी, गिरोह चार्ट, तख्ती आदि के साथ ही राजकीय माल, शस्त्र कारतूस आदि रखरखाव आदि से संबंधित निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां मिली जिसपर ओपी सिंह सख़्त नाराज़ हुए और समस्त स्टाफ को फटकार लगाते हुए ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।