प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप
कैराना। प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग की टीम ने नगर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। दस लाख रुपये बकाया वसूला गया। कार्रवाई से बिजली चोरों व बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा।
शुक्रवार को प्रवर्तन दल प्रभारी हरपाल सिंह व विद्युत विभाग के एसडीओ ओपी बेदी के संयुक्त नेतृत्व में मोहल्ला आलकलां व भूरा चुंगी पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरों के केबिल जब्त कर लिए गए। मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके अलावा बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है, जिस पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। मौके पर दस लाख रुपये बकाया भी वसूल किया गया।