उत्तर प्रदेश कैराना

जीवन मे साफ सफाई अतिमहत्वपूर्ण , संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चला सफ़ाई अभियान

जीवन मे साफ सफाई अतिमहत्वपूर्ण , रीता चौहान

कैराना : नगर के प्राथमिक विद्यालय मे संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सफाई अभियान चला कर बरसाती घास फुस हटाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा उठवाया गया। मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए कीट नाशक दवाई का स्प्रे कराया गया सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।

गुरुवार को बदलुगढ़ में स्थित पाठशाला में अभियान चलाकर परिसर व आसपास सफाई कराई गई। वही छात्र छात्राओं को सफाई से जीवन मे प्राप्त होने वाली राहत को विस्तार पूर्वक समझाया गया। वही साफ सफाई न रहने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन स्नान करने व शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने धोने पर जोर दिया। नाखून, बाल छोटे रखने के साथ दांतो की सफाई प्रतिदिन करने की प्रेरणा प्रदान की गई। वही श्यामपट पर सभी को सफाई के लाभ व सफाई न रखने के हानि लिखकर बताए गए। वही छात्र छात्राओं की नॉट बुक में नोट कराकर लाभ को जीवन मे ग्रहण करने पर जोर दिया। सफाई अभियान में समस्त स्टाफ ने श्रमदान किया गया।

—-

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *