
कांधला पुलिस ने दो गैंगस्ट दबोचे, भेजा जेल
कांधला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों से दो गैंगस्टर दबोचे हैं,जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी singh के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व मे कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मुस्तफा पुत्र दिलशाद उर्फ गिल्लू निवासी ग्राम मलकपुर कैराना को घर से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे इरफान उर्फ भूरा पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला खैलकलां कैराना को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को गैंगस्टर एक्ट के तहत चालानी करवाई के बाद सक्षम न्यायलय में पेश किया गया,जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया है।