सिविल लाईन पुलिस ने मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिरों को दबोचा, चोरी किए 100 मोबाईल भी बरामद।
मुजफ्फरनगर। जनपद में शातिर चोर व लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में आज बुधवार को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 100 मोबाईल फोन भी बरामद किए गए। गत कांवड यात्रा-2023 के दौरान कावड़ शिविरों से मोबाईल चोरी होने के 05 मुकदमे दर्ज हुए थे जिनका आज थाना सिविल लाईन पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर मोबाईल चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 100 मोबाईल फोन को बरामद किया गया।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि ये शातिर चोर कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों का भेस धारण कर कावड़ शिविरों में घुस जाते थे और जब सब कावड़िए सो जाते थे तब सभी मोबाईल चुरा कर भाग जाते थे।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों ने अपने नाम मुहम्मद भूरा पुत्र यूसुफ, मुहम्मद अली सुक्का पुत्र यूसुफ, इरशाद मोटा पुत्र यूसुफ, शहजाद मोटा पुत्र यूसुफ सभी निवासीगण पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाईन मुज़फ्फरनगर और एक अभियुक्त आबिद पुत्र महफूज़ निवासी केवलपूरी पेड़ो वाली गली थाना सिविल लाईन मुज़फ्फरनगर बताया, इनमे से आबिद का आर्म्स एक्ट धारा 3/25, 398/401 और धारा 379 आदि के अंतर्गत अपराधिक इतिहास भी बताया गया है।
गिरफ्तारी अभियान टीम में थाना सिविल लाईन मुज़फरनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह वर्मा, उ0नि0 सन्दीप कुमार, है0का0 719 बाल किशन, है0का0 688 आदित्य , है0का0 239 जितेन्द्र, का0 1545 मनोज , का0 2229 करन प्रताप और का0 446 आदेश आदि शामिल थे।