एएसपी ओपी सिंह देर रात कैराना कोतवाली का किया निरीक्षण।
शामली। अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह ने गत रात्रि कैराना कोतवाली का निरीक्षण किया।
गत मंगलवार रात्रि जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह कैराना कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। एएसपी ने कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया,एएसपी ने अपराध रजिस्टर चेक किया और दर्ज मामलों में पुलिस की कार्रवाई का निरीक्षण किया और कोतवाली निरीक्षक को सम्बंधित ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। एएसपी ओपी सिंह ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भी ब्योरा चेक किया और उन पर सख़्त निगरानी के आदेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए।
एएसपी ओपी सिंह ने वांछित अपराधियों और वारंटीयों की धरपकड़ का भी ब्यौरा चेक किया और गिरफ्तारी अभियान चलाकर जेल भेजने के दिशा निर्देश दिए। एएसपी ने लम्बित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने के सम्बंध में ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।