न्यायालयों की सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
जनपद न्यायलय के मुख्य द्वार पर लगाए गए मेटल डिटेक्टर से दी जा रही एंट्री
कैराना। न्यायालयों की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। न्यायलय परिसर की ओर आने वाले सभी लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर ही न्यायालय परिसर ने प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। वहीं न्यायलय के बाहर बैठे सुरक्षाकर्मी संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेशी के दौरान गत आठ जून को गैंगस्टर कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ़ जीवा की गोली मारकर न्यायालय में निर्मम हत्या करदी गई थी,जिसके बाद एडवोकेट के वेशभूषा में आए हत्यारोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। घटना की पुनर्वृत्ति न हो इसके लिए कैराना पुलिस पूरी तरह से पुस्तैद नजर आ रही है। जनपद न्यायलय के मुख्य द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर से ही न्यायलय परिसर की ओर आने वाले लोगों को एंट्री दी जा रही है। साथ न्यायलय के बाहर बैठे पुलिसकर्मी अंदिग्ध लोगो की सघन तलाशी ले रहे हैं और बिना वजह घूम रहे लोगों को फटकार भी लगाई जा रही है। न्यायालय परिसर की ओर आने वाले वादकारियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है।