घर में घुस कर जान से मारने की धमकी देने और युवती को भगाने के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
कैराना। पुलिस ने युवती को भगा ले जाने व घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खादर क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी तासीम पुत्र यामीन ने गत 5 कई को कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया था कि महिला सहित पांच लोग उसके मकान में घुस आए और युवती को बहला फुसलाकर ले गए थे। आरोप है कि इस दौरान दबंग लोगों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी व अभद्रता भी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमजद,असजद पुत्रगण मंजूरा, महरूबा पुत्री मंजूरा,नसीर पुत्र शाकिर निवासीगण गांव राणा माजरा व मुबारिक पुत्र नूरा निवासी गांव गढ़ीबेसक जनपद पानीपत हरियाणा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।