झिंझाना पुलिस के हत्थे चढ़ा कातिलाना हम का आरोपी
झिंझाना। पुलिस ने कातिलाना हमले के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप के निकट पर्यवेक्षण में झिंझाना पुलिस द्वारा कातिलाना हमले के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ज्ञात रहे की गत दो फरवरी को मंगलौरा निवासी ओमपाल पुत्र डूंगर अपने भतीजे रोहित के साथ मारपीट व कातिलाना हमले के संबंध में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस आज फरार आरोपी
हार्दिक पुत्र राजीव निवासी ग्राम भोरा खुर्द थाना भोराकला जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।