शामली पुलिस ने दो मोबाइल चोर दबोचे, चार मोबाइल बरामद
शामली। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो मोबाइल चोरों को चोरी के चार मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर चालान किया।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी का अनावरण एवं चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बिजेंद्र सिंह भड़ाना के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी किये हुए चार मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गत बुधवार को धीरज पुत्र स्व0 जयगोपाल निवासी ग्राम चांग थाना भिवानी सदर जनपद भिवानी ने अपने रियल मी नार्जो 10 कम्पनी का मोबाइल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली शामली पर तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी थी। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम पते सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला आर्यपुरी शामली व ओमबीर पुत्र इन्द्रपाल निवासी देव गार्डन शामली बताए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों को जेल भेज दिया है।