हरियाणा

हरियाणा में भी बाद का कहर: अंबाला के पास पानी में बहने से एक युवक की मौत, दो साथी सकुशल बच निकले 

हरियाणा में भी बाद का कहर: अंबाला के पास पानी में बहने से एक युवक की मौत, दो साथी सकुशल बच निकले 

सिरसा 12 जुलाई। हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रामपुरा ढिल्लों के सुशील कुमार नामक नवयुवक की अंबाला के पास पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी युवक सकुशल बच गए।
बुधवार को गांव में गमगीन माहौल में सुशील का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक सुशील कुमार अपने दो दोस्तों रवि और सौरभ के साथ पासपोर्ट संबंधित कार्य के लिए चंडीगढ़ जा रहा था। मृतक सुशील कुमार अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। गांव के होनहार युवक की मौत से सभी ग्रामीण गमजदा है। हरियाणा में बाढ़ के कारण अब तक दस लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख आर्थिक मदद की घोषणा की है।
ग्रामीण सुरेश कुमार के अनुसार गांव रामपुरा ढिल्लों से तीन युवक सुशील कुमार पुत्र आईदान, रविकांत पुत्र होशियार सिंह और सौरभ पुत्र सोहनलाल 10 जुलाई को चंडीगढ़ में पासपोर्ट संबंधित कार्यों के लिए गांव से रवाना हुए। अंबाला – चंडीगढ़ मार्ग पर लोहगढ़ गांव के पास सड़क पर बरसाती पानी के तेज बहाव के कारण कार बंद हो गई। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने तीनों युवकों की मदद करते हुए किसी प्रकार गाड़ी से बाहर निकले। इस दौरान पानी के तेज बहाव में वह व्यक्ति भी बह गया। तीनों युवकों ने पानी के तेज बहाव से बचने के लिए नजदीक एक बिजली खंबे का सहारा लिया। काफी इंतजार करने के बाद कोई सहायता नहीं मिलने पर युवक सुशील कुमार ने थोड़ी दूरी पर जाकर किसी से मदद लेनी चाही मगर थोड़ी दूर चलने पर सुशील पानी के तेज बहाव में बह गया। युवकों को पानी में मौत व जिंदगी से जूझते देख कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे सौरभ व रवि को बचा लिया। सौरभ व रवि के बताए अनुसार ग्रामीणों ने तीसरे युवक की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान थोड़ी दूरी पर सुशील कुमार का शव मिला। इस घटना के बाद सौरभ अभी तक गहरे सदमें है।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *