उत्तर प्रदेश कैराना

बाइक पर हरिद्वार जा रहें कांवड़ियों को छोटे हाथी ने मारी टक्कर, दो की मौत, मौके पर पहुंचे एएसपी ओपी सिंह

बाइक पर हरिद्वार जा रहें कांवड़ियों को छोटे हाथी ने मारी टक्कर, दो की मौत, मौके पर पहुंचे एएसपी ओपी सिंह।

मौके पर पहोंचे एसपी अभिषेक झा व एएसपी ओपी सिंह ने घटना की जांच कर लापरवाह दो उपनिरीक्षकों को कर दिया निलम्बित।

कैराना । रोंग साइड से आरहें छोटे हाथी ने हरिद्वार बाइक पर जा रहे चार कांवड़ियों को विपरीत टक्कर मार दी। हादसे में चारों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने उनको सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर  एएसपी ओपी सिंह सीएचसी पहुँचे वही घटना की जांच कर जानकारी जुटाई।

एसएसपी ने कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने में दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया।

गत मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे हरियाणा के सोनीपत के गांव डगरपुर निवासी संजीत, मोनू व घरौंडा निवासी मनीष व संजू एक बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। नेशनल हाईवे पानीपत खटीमा पर स्थित गांव मवी अहतमाल तिमाली के अंडरपास से नीचे उतरते हुए रोंग साइड से आरहें छोटे हाथी ने बाइक में टक्कर मार दी। चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सक ने संजीत व मोनू को मृत घोषित कर दिया। मनीष व संजू की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर एएसपी ओपी सिंह सीएचसी पहुंचे।वही घटना की जानकारी जुटाई। वही घटना स्थल का जायजा लेकर कांवड़ डयूटी में लापरवाही करने पर उपनिरीक्षक राधेश्याम भारती व सैक्टर प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। कांवरियों के स्वजन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *