टूटे तटबंध को प्रशासन ने कराया बंध, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस
कैराना। यमुना नदी के विकराल रूप लेने के बाद मवी व मामौर के बीच टूटे तटबंध को प्रशासन ने छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रोक दिया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मंगलवार की प्रात यमुना नदी के तेज बहाव के चलते गांव मवी व मामौर के बीच मामूली रिसाव के बाद तटबंध टूट गया था,जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना तहसील प्रशासन को दी थी। घंटों बाद तहसील प्रशासन की ओर से एसडीएम कैराना nikit शर्मा व ड्रेनेज विभाग के अधिशासी अभियंता सुधांशु सिंह, तहसीलदार कैराना गौरव संगवान मौके पर पहुंचे थे और पोर्कलेन मशीनें मंगवाकर बचाव कार्य शुरू कराया था। सिंचाई विभाग,ड्रेनेज व ग्रामीणों ने 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टूटे तटबंध को दुरुस्त कराया।जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान पानी भरने से सैंकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हो चुकी है।