सलमान को शाहरुख की जवान मूवी का ट्रेलर आया पसंद, रिलीज़ होते सिनेमा हॉल में देखने जाएंगे
मुंबई। 12 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान पहले दिन देखेंगे।
शाहरूख खान इन दिनों दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म जवान में काम कर रहे हैं। फिल्म जवान का प्रिव्यू रिलीज कर दिया गया है। सलमान को जवान का प्रिव्यू बेहद पसंद आया है।सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ का प्रिव्यू शेयर कर उसकी तारीफ की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, पठान जवान बन गया। बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों ही देखना चाहिए। मैं तो पक्का इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा। मजा आ गया वाह।
फिल्म जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और गौरी खान द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 07 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे। फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आएंगी ।