गाजियाबाद में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों की मौत, दो अन्य घायल
गाजियाबाद। 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस की टक्कर से एसयूवी सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
एडीशनल डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सुबह करीब छह बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर यह हादसा उस समय हुआ जब नोएडा के बालभारती स्कूल की बस का चालक दिल्ली के गाजीपुर से सीएनजी भरवा कर गलत दिशा से आ रहा था कि तेज रफ्तार कार से उसकी भिड़ंत हो गयी।
इस हादसे में मेरठ के इचौली क्षेत्र के निवासी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो पुरूष,दो महिलायें और दो बच्चें शामिल हैं। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे जो मेरठ में इचौली क्षेत्र के धनतौरी गांव के निवासी बताये जाते हैं। मरने वालों में नरेन्द्र यादव (45), उनकी पत्नी अनित यादव (42), पुत्र हिमांशु कार्तिक (12), नरेन्द्र के भाई भुवनेंद्र की पत्नी बबिता (35) और पुत्र वंश (7) शामिल है। परिवार के सदस्य राजस्थान की ओर जा रहे थे कि एबीएस के पास यह हादसा हो गया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।