उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए “खेल साथी पोर्टल” की शुरूआत

उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए “खेल साथी पोर्टल” की शुरूआत

 

लखनऊ। 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निखारने में मदद करने के मकसद से मंगलवार को खेल साथी पोर्टल की शुरूआत की गयी है।
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘खेल साथी पोर्टल’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव डा नवनीत सहगल भी उपस्थित थे।
यादव ने कहा कि राज्य की खेल प्रतिभा को विश्व पटल पर लाने, युवाओं एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने तथा प्रदेश के खेल क्षेत्र को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए ‘खेल साथी पोर्टल’ को लांच किया गया है। नोडल एजेंसी यूपीडेस्को तथा सेवा प्रदाता ओमनी नेट टेक्नोलॉजी प्रा लि के समन्वय से खेल साथी पोर्टल को सफल रूप से विकसित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश मूल के राष्ट्रीय खिलाड़ियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों तथा सामान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जा सकेगा। मूलतः पोर्टल का उद्देश्य उन खिलाड़ियों तथा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं।
खेल मंत्री ने कहा “ हमारा विश्वास है कि खेल साथी पोर्टल उत्तर प्रदेश मूल के खिलाड़ियों व नागरिकों के लिए उपयोगी साबित होगा एवं उन्हें बेहतर रोजगार व खेल क्षेत्र में अवसर प्रदान करने में अनुकूल सिद्ध होगा। आने वाले समय में विभाग द्वारा अन्य सेवाओं को भी खेल साथी पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए ऑनलाइन किया जाएगा।”
डा सहगल ने बताया कि खेल साथी पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी प्रदेश सरकार से पुरस्कार प्राप्त करने के लिये नामांकन भर सकते है। वित्तीय सहायता एवं मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिये प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। राजपत्रित अधिकारी के रूप में सीधी भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। खेल विभाग के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिये आवेदन किया जा सकता है। छात्र छात्रावास आवंटन के लिये आवेदन भी कर सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यह पोर्टल लाभार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करने, लॉगिन करने एवं उनके अधिवास, खेल, व्यवसाय, शैक्षणिक व अन्य प्रासंगिक विवरण को ऑनलाइन दर्ज करने में सहायक है।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *