इमाम बारगाह कलां में जश्न ईद-ए-गदीर का आयोजन
कैराना। इमाम बारगाह कलां में शिया समुदाय द्वारा ईद-ए-गदीर का जश्न हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिया अकीदतमंद मौजूद रहे।
शुक्रवार की देर रात्रि इमाम बारगाह कलां में ईद-ए-गदीर का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ मौलाना राईसुल हसन की तिलावत से हुआ।इस दौरान मौलाना राइसुल हसन ने बताया कि आज के दिन अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद साहब ने सवा लाख हाजियों के बीच कहा था कि ”जिन-जिन का मैं मौला, उन-उन के अली मौला।” इसी संदर्भ को लेकर ईद-ए-गदीर का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान कौसर जैदी, डॉक्टर सरवर हुसैन, इरशाद खां,कुर्रत मेहदी, अली गोहर व हैदर मेहदी सहित आधा दर्जन अकीदतमंदों ने कलाम पेश किया।कार्यक्रम का संचालन वासी हैदर ने किया।