बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन साथ ही जल भराव की समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग
कैराना : नगर एवं क्षेत्र में हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिलने के साथ साथ ठंड भी महसूस हुई। बारिश के साथ साथ चली हवा ने मौसम को परिवर्तित कर दिया। वही जगह जगह जलभराव की स्थिति उतपन्न हुई है।
शनिवारवको नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदला ठंडी हवा ने लोगों सर्दी की याद दिलाई। दिनभर हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। वही किसानों की गन्ने की फसल को लाभ होगा तो कही बाग में फलों को नुकसान पहुँचा है। इसी दौरान नगर के इमामगेट, घोसा चुंगी, चौक बाजार, सीएचसी व कोतवाली के मुख्यद्वार पर जलभराव की समस्या रही। वही सड़कों व मार्गो पर पानी के साथ कीचड़ जैसी समस्या उत्पन्न हुई।