शामली पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफतार भेजा जेल
शामली। चार दिन पहले दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले फरार दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर बिजेंद्र सिंह भड़ाना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली शामली पुलिस द्वारा चार दिन पूर्व युवती से दुष्कर्म के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गत दो जुलाई को पीड़िता के परिजनों की ओर से कोतवाली शामली पर घटना के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गौरव पुत्र सुरेश निवासी ग्राम धौलरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया है,जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।