उत्तर प्रदेश शामली

एएसपी ओपी सिंह ने अन्तर जनपदीय पुलिस के साथ बैठक कर ट्रैफिक योजना के सम्बंध में की वार्तालाप

एएसपी ओपी सिंह ने अन्तर जनपदीय पुलिस के साथ बैठक कर ट्रैफिक योजना के सम्बंध में की वार्तालाप

बागपत मुज़फ्फरनगर पुलिस के साथ ट्रैफिक रूट डायवर्ट के सम्बंध में बैठक के बाद संयुक्त रूप से जनपदीय सीमाओं के डायवर्जन बिंदुओं का भ्रमण किया।

 

शामली। कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर समय अलर्ट जनपद शामली के अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह ने गत गुरुवार रात्रि अन्तर जनपदीय पुलिस के साथ ट्रैफिक रूट डायवर्जन सम्बन्धित वार्तालाप के बाद जनपद मुज़फ्फरनगर और बागपत पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जनपदीय सीमाओं ककड़ीपुर, परासौली, गढ़ी शेखावत और फुगाना तक चौकियों और थानों का भ्रमण किया और ट्रैफिक रूट डायवर्जन योजना सम्बन्धित वार्तालाप की।

एएसपी ओपी सिंह कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तो अलर्ट हैं ही साथ ही कमर्शियल और घरेलू वाहनों के आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिए भी प्रयासरत हैं।

 

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *