शहर के गंदे पानी से गांव का पानी दूषित होने का लगाया आरोप
कैराना। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर नगर की निकासी का पानी कच्चे नाले के द्वारा मामौर झील में जाने से व तालाब में दूषित पानी एकत्र होने से गांव में स्थित हैंडपंपो का दूषित पानी होने का आरोप लागया। उन्होंने कहा की गांव में बीमारियां फैल रही है। समस्या के निराकरण हेतु गुहार लगाई।
गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष पुष्कर सैनी व जिला सचिव गय्यूर हसन ने एसडीएम निकिता शर्मा को ज्ञापन सौपकर बताया कि नगर के हल्का नंम्बर 3 में स्थित तालाब व नाले से नगर क्षेत्र की निकासी का पानी गांव पंजीठ क्षेत्र से झील में मामौर झील में पहुँचाया जाता है। जिसका दूषित पानी फसलों में भरने के कारण पंजीठ में स्थित हैंडपंपों का पानी दूषित हो गया है। जिस कारण गांव में बीमारियों ने पैर पसार लिए है। उन्होंने दूषित पानी से बचाव हेतु गुहार लगाई है।