वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाईक सहित एक गिरफ्तार
शामली। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना के कुशल नेतृत्व में थाना शामली कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। गत पांच जुलाई को पीड़ित मदनलाल पुत्र कालूराम निवासी इन्द्रा कालौनी शामली ने स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी-19के-4942 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज वाहन चोर अभिषेक पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम बुच्चाखेडी थाना कैराना को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।