एक किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
शामली। कांधला पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ एक किलोग्राम गंजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं सीओ कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व मे पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक किलो ग्राम गांजा सहित दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर गांजे को सप्लाई करने की योजना बना रहे थे इसी दौरान कांधला पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम ईसराइल पुत्र अनवार व तनवीर पुत्र इन्तजार निवासीगण मोहल्ला नई बस्ती शेखजादगान कस्बा कांधला बताए हैं।