कावड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत विभाग ने की युद्ध स्तर पर तैयारियां
साढ़े तीन सौ विद्युत पोल व तीस ट्रांसफार्मरों की कराई बैरिकेडिंग
कैराना। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने व शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत विभाग की ओर से कांवड़ मार्ग पर लगे साढ़े तीन सौ विद्युत पोल व तीस ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराई गई है।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है और युद्ध स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया गया है। लगातार डीएम शामली रविंद्र कुमार व एसएसपी अभिषेक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत विभाग ने भी युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं। उपखंड अधिकारी ओपी बेदी ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यस्था को सुचारू रखने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही कांवड़ मार्ग पर लगे साढ़े तीन सौ विद्युत पोल व तीस ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है और जर्जर विद्युत लाइनों को भी दुरुस्त कर दिया गया है।