बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली तीन बदमाश गिरफ़्तार
चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे बदमाशों के साथ गांव टोडा के जंगल में हुई पुलिस की मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल,अवैध असलहा बरामद
शामली। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से महिला सहित तीन अन्य बदमाशों को चोरी के माल व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को नलकूपों पर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे बदमाशों व पुलिस के बीच गांव टोडा के जंगल में मुठभेड़ हो गई।इस दौरान एक शातिर बदमाश इंतजार पुत्र सत्तार पैर में गोली लगने से घायल हो गया और मौके से महिला सहित उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने 13 किलो चोरी के तांबा,315 बोर के अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।गत 27 जून को गांव दथेड़ा निवासी जसबीर उर्फ पप्पू पुत्र कर्म सिंह ने थाना झिंझाना पर तहरीर देते हुए बताया था कि जंगलों में स्थित किसानों के 16 नलकूपों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने टेबल स्टार्टर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। प्रात पुलिस को जंगल में बदमाशों के होने सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा और आत्मसर्पण करने की चेतावनी दी,लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया,जबकि मौके से उसके तीन अन्य साथी केबल व स्टार्टर आदि से चुराए गए तांबे व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने 27 जून को शामली शामला में 16 नलकूपों,25 जून को गांव नौजल में 9 नलकूपों पर चोरी घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि वह रात्रि के समय नलकूपों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और पुलिस को उन पर कोई शक न हो इसके लिए चौसाना निवासी सितारा नामक महिला को साथ रखते थे,जो चोरी की हर घटना में शामिल रहती थी। बाद में तांबे को चौसाना में स्थित समीर पुत्र वकील की बर्तनों की दुकान पर बेच दिया जाता था और उससे मिलने वाली रकम को आपस में बांट लिया जाता था। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम
इंतजार पुत्र सत्तार ,साजिद पुत्र खालिद निवासी भाईजी वाली मस्जिद के पास चौसाना ,समीर पुत्र वकील, सितार पत्नी जब्बार निवासी ग्राम चौसाना बताए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में उन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया,जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।