सभासद हारून को लाठी डंडों से पीट कर किया गया घायल, साथी सभासदों के साथ शिकयत लेकर थाने पहुंचे
पीड़ित ने साथी सभासदों के साथ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
कैराना। मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर तीन सगे भाइयों ने सभासद को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
नगर के मोहल्ला छड़ियान निवासी सभासद हारून पुत्र अब्दुल सत्तार आध दर्जन सभासदों के साथ कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने तीन सगे भाइयों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में कहा गया है वह रात्रि दस बजे अपने घर से अपने वार्ड में टंकी के पास गया था,जहां तीन सगे भाई मतलूब, अमजद व शौकीन पुत्रगण महबूब निवासी मोहल्ला दरबारकलां खड़े मिले। जिन्होंने देखते ही गलियां देनी शुरू कर दी और विरोध करने पर तीनों सगे भाइयों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।दबंगों का कहना था कि सभासदों ने एकजुट होकर मतलूब पुत्र महबूब के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है और उसे जेल भिजवाने की फिराक में है। पीड़ित सभासद का कहना है कि हमलावर दबंग किस्म के लोग हैं,इससे पूर्व भी एक सभासद पर हमले के आरोप में जेल जा चुके हैं,जो अब जमानत पर बाहर हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।