पूरे परिवार को मारपीट कर घर से निकाला और सारा सामान बाहर फेंक मकान पर किया कब्ज़ा
कैराना। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोप लागया की वह मजदूरी के लिए गया हुआ था। गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मां, बहन, पत्नी के साथ मारपीट कर बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। वही घर का सामान बाहर फेंक कर मकान पर कब्जा कर लिया है।
क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी मोनू पुत्र राकेश शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत शनिवार को वह मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी अर्चना बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव के इशाक, मुर्सलीन, अफ़सरून व कल्लू उर्फ ईशा सहित छह सैट अज्ञात लोग मकान की छत पर चढ़कर घर मे घुस कर पीड़ित की पत्नी अर्चना के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। उसकी पत्नी ने मना किया तो आरोप है कि कल्लू उर्फ ईशा व मुर्सलीन ने उसके साथ अश्लील हरकते की गई। पीड़ित की पत्नी का शोर शराबा सुनकर मां व बहन नीलम उसे बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि घर मे रखा सामान भी उठाकर बहार फेंक कर घर पर कब्जा जमा लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस जांच में दोनों पक्षों का मकान की खरीद फोख्त को लेकर विवाद पाया गया है। दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया है।