नेत्र चिकित्सक पर जानलेवा हमला, सूचना और तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
कैराना। चिकित्सक का रास्ता रोक कर पांच हमलावरों ने मारपीट में लहूलुहान कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया। सिर में गम्भीर चोट आने पर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
नगर के मोहल्ला खैलखुर्द निवासी आजम पुत्र इलियास ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे वह पुराने बिजलीघर के निकट स्थित नेत्र चिकित्सालय को बंद कर पैदल मोहल्ला सरावज्ञान से होते हुए पैदल घर जा रहा था। आरोप है कि शीतलता माता मंदिर के निकट मार्ग पर खड़े राजेंद्र ,अनिल, आशु, रवि व अनुज ने उसका रास्ता रोककर छेड़खानी कर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वही जान से मारने की नियत से सिर में लोहे से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मार्ग से गुजर रहें राहगीरों को देख हमलावर मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर घायल का सीएचसी में उपचार कराया। चिकित्सक ने पीड़ित का उपचार कर एक्सरे के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।