विपिन कुमार मौर्य ने किया शांति समिति की बैठक का आयोजन, कावड़ यात्रा के दौरान प्रेम सौहार्द बनाए रखने की अपील
कैराना: कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोतवाली प्रांगण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने शांति समिति की मीटिंग का आयोजन कर दोनों समुदाय के लोग से सकुशल संपन्न कराने की अपील की है।
रविवार की सायं छह बजे कोतवाली प्रांगण में कांवड़ यात्रा को कोतवाली प्रभारी विपिन मौर्य की अध्यक्षता में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग शामिल रहे। कोतवाल ने सभी से कहा कि नगर एवं क्षेत्र से कांवड़ यात्रा के दौरान गुजरने वाले शिवभक्तों के सहयोग में पुलिस प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था को बनाएं रखें। वही सौहार्द व भाईचारे की मिशाल कायम करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान छोटी से छोटी खामियां व घटना को तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना प्रदान करें। बैठक में शामिल सभी क्षेत्रवासियों ने अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।