तीन वर्षीय मासूम लड़की की होद में गिरकर डूबने से दर्दनाक मौत
कैराना। तीन वर्षीय बालिका की पानी की होद में गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। आसपास तलाश करने के बाद स्वजन ने घर के बराबर में स्थित कारखाने की होद में बालिका के शव को देखा जिसे बाहर निकाला गया घटना से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अरशद की तीन वर्षीय पुत्री अनाया खेलती हुई मकान की दीवार से मिले घर का गेट खुला होने के कारण वहां पहुँच गई। इसमें मतलूब नामक व्यक्ति ने सोना चांदी के कचरे को गलाने का कार्य कर रखा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जगह में आस पड़ोस के बच्चें अक्सर खेलते रहते है। वही प्रतिदिन उस जगह में दो तीन व्यक्ति अपना कार्य करते रहते है। लेकिन ईद उल अजहा के पर्व के चलते कोई कार्य नहीं कर रहा था। जिस कारण परिसर में स्थित पानी की होद में अनाया के गिरने के बाद वह डूब गई। सायं के समय पीड़ित पिता अरशद व स्वजन ने बालिका की आसपास तलाश की तो कही पता नहीं चल पाया। वही कुछ समय बाद उन्होंने वहां जाकर देखा तो अनाया का शव होद में पानी के ऊपर तैरता नजर आया। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।