उत्तर प्रदेश कैराना

बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों व कर्मचारियों ने दिखाई दरिया-दिली, उनकी इस महानता को सलाम।

बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों व कर्मचारियों ने दिखाई दरिया-दिली उनकी, इस महानता को सलाम।

विभाग में कार्यरत रहे मृतक लिपिक की पुत्री को एसडीएम व एबीएसए द्वारा सौंपी 2,11,000 रुपये की सहायता राशि

कैराना। कैराना विकास क्षेत्र में कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र ऊँचागांव में लिपिक के पद पर तैनात रहे मृतक मोहम्मद तनवीर की पुत्री को 2,11,000 रुपये की सहायता राशि सौंपी है। सहायता राशि एसडीएम व एबीएसए के माध्यम से मृतक लिपिक के परिवार को प्रदान की गई है।

ब्लॉक संसाधन केंद्र ऊँचागांव पर तैनात लिपिक मोहम्मद तनवीर की इसी वर्ष मार्च माह में ह्र्दयगति रुकने से मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु के पश्चात परिवार में केवल उनकी पत्नी व बेटी रह गई थी। कैराना विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मानवता का परिचय देते हुए मृतक लिपिक के परिवार की सहायता हेतु 2,11,000 रुपये की धनराशि एकत्र की। एकत्र की गई धनराशि में से 61,000 रुपये मृतक लिपिक की पुत्री के नाम एफडी कराए गए, जबकि 15,00,00 रुपये कन्या सुमंगला योजना के तहत उसके खाते में जमा किये गए। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम निकिता शर्मा तथा खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी के द्वारा मृतक लिपिक की पुत्री मरियम को बैंक एवं डाकघर में उनके नाम जमा की गई सहायता राशि के कागजात प्रदान किये गए। इस दौरान एआरपी गजानंद, जिला मंत्री गुलाब सिंह, ब्लॉक संयोजक विक्रम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हारुन चौहान, ब्लॉक मंत्री विवेक मलिक, मंत्री मोहम्मद साजिद, प्रधानाध्यापक ब्रिजेश कुमार, मोहम्मद इकराम व नाजिम उपस्थित रहे।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *