उत्तर प्रदेश कैराना

सड़क पर नमाज़ पढ़ने वाले 1500 नमाज़ियों पर मुकदमा दर्ज

सड़क पर नमाज़ पढ़ने वाले 1500 नमाज़ियों पर मुकदमा दर्ज

कैराना। सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईद-उल-अजहा के दिन ईदगाह मैदान के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 1500 अज्ञात नमाजियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।
विगत गुरुवार को कस्बे के रामड़ा रोड पर स्थित ईदगाह मैदान पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई थी, जिसमें मुस्लिम समाज के हजारों लोग शामिल हुए थे। मैदान में जगह कम पड़ने के कारण हजारों लोगों द्वारा सड़क पर नमाज अदा की गई, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया है। कस्बे की इमाम गेट चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने कोतवाली पर 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ ईदगाह गेट के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में धारा 283,188 व 341 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *