किसान को फांसी लगाकर जान से मारने का किया प्रयास, पुलिस जांच में जुटी
कैराना : खेत पर खड़ी धान की फसल की देखने गए युवक के साथ चार युवकों ने मारपीट कर उसे फांसी लागकर जान से मारने का प्रयास किया। घायल का पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी दिलशाद पुत्र इकबाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत शुक्रवार की रात्रि उसका 18 वर्षीय पुत्र आवेश खेत पर धान की फसल की निगरानी के लिए गया था। खेत पर मौजूद चार अज्ञात युवकों ने आवेश के साथ मारपीट कर उसे फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। चारों हमलावर उसे मूर्छित अवस्था में खेत पर डालकर चले गए। आवेश के घर ने लौटने पर स्वजन ने खेत पर पहुँचकर देखा तो वह गम्भीर अवस्था मे पड़ा मिला। पीड़ित ने कोतवाली में सूचना दी। वही पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया। पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।